logo-image

SA vs AUS : क्लासेन के 174 रन और डेविड मिल्लर के 82 रन के दम पर साउथ अफ्रीका ने 400 का आंकड़ा पार कर रचा इतिहास

Heinrich Klaasen SA vs AUS : साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 416 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंदों पर 174 रन बनाए.

Updated on: 15 Sep 2023, 09:30 PM

नई दिल्ली:

AUS vs SA Record : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी ने अपने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन जड़ दिए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कमाल की अद्भुत पारी खेली. उन्होंने 83 गेंदों पर 174 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 13 छक्के निकले. जबकि डेविड वार्नर 45 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, साउथ अफ्रीकी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड

दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम ने वनडे क्रिकेट में 7वीं बार 400 रनों का आंकड़ा पार किया है. यह वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार है. साउथ अफ्रीका के अलावा भारत ने 6 बार यह कारनामा किया है. वहीं इंग्लैंड 5, ऑस्ट्रेलिया 2 और श्रीलंका ने 2 बार इस आंकड़े को पार किया है. बहरहाल, साउथ अफ्रीकी टीम के नाम बड़ा रिकार्ड दर्ज हो गया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN : रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ जीरो पर हुए आउट, नाम दर्ज हो गया एशिया कप का अनचाहा रिकॉर्ड

ODI में सबसे ज्यादा बार 400 का आंकड़ा छूने वाली टीमें

साउथ अफ्रीका-7

भारत-6 

इंग्लैंड -  5 

ऑस्ट्रेलिया - 2 

श्रीलंका- 2

हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की ताबड़तोड़ पारी

वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत शानदार रही. साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक और रेजा हेनरिक्स ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. डी कॉक 64 गेंदों पर 45 रन और रेजा हेनरिक्स 34 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए. वान डुर डुसैन ने 65 गेंदों पर 62 रन बनाए. लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के बीच 5वें विकेट के लिए रिकार्ड 222 रनों की साझेदारी हुई. हेनरिक क्लासेन आखिरी गेंद पर आउट हुए. जबकि डेविड वार्नर 45 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे.