logo-image

AFG vs SL: 'हमें नेट रनरेट के बारे में नहीं दी गई थी सभी जानकारी', अफगानिस्तान के कोच का चौंकाने वाला बयान

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले का अंत काफी रोमांचक देखने को मिला. अफगान टीम इस मैच में हार के साथ सुपर-4 से बाहर हो गई है.

Updated on: 06 Sep 2023, 03:45 PM

नई दिल्ली:

Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा. अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका ने एशिया कप के सुपर-4 में क्वालीफाई कर लिया. अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका से 2 रन से हारकर सुपर-4 में पहुंचने से चूक गई. अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने मुकाबले में हार के बाद नेट रनरेट की कैलकुलेशन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए. इस तरह अफगानिस्तान टीम के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य था. लेकिन अफगान टीम को सुपर-4 राउंड में पहुंचने के लिए लक्ष्य को 37.1 ओवर या उससे पहले हासिल करना था. अफगान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 37वें ओवर के खत्म होने पर 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन था. इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्हें 3 रनों की दरकार थी, 37.1 ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान आउट हो गे. जिसके बाद अफगानिस्तान टीम को लगा कि उनका सुपर-4 में पहुंचने का सपना टूट चुका है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: तो क्या आईपीएल का ही सितारा बन कर रह जाएगा ये बड़ा गेंदबाज!

वहीं नेट रनरेट की कैलकुलेशन के हिसाब यदि अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 293, या 37.3 ओवर में 294 या फिर 37.5 ओवर में 295 रन भी बना देती तब भी वो सुपर-4 में पहुंच सकती थी. हालांकि टीम 289 के स्कोर पर ही सिमट गई और उन्हें 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

हमें क्वालीफाई करने से जुड़े सारे समीकरण नहीं बताए गए

अफगानिस्तान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने नेट रनरेट के सभी कैलकुलेशन को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ 37.1 ओवरों तक के बारे में ही जानकारी दी गई थी. इसके बाद की कैलकुलेशन के बारे में उन्हें नहीं बताया गया था. हमें सिर्फ इस बात की जानकारी दी गई थी कि मैच को 37.1 ओवरों में ही जीतना है क्वालीफाई करने के लिए. हमें यह जानकारी नहीं दी गई कि हम 38.1 ओवरों तक 297 रन बनाकर भी सुपर-4 में पहुंच सकते हैं.