logo-image

Intex ने लॉन्च किया 4G फीचर फोन, जानिए खासियत

इंटेक्स ने इंडियन हेंडसेट मार्केट में नया फोन Intex Turbo+ 4G लॉन्च किया है। इंटेक्स ने अपना पहला 4जी वीओएलटीई फ़ीचर (स्मार्ट फ़ीचर फोन) फोन टर्बो प्लस 4जी लॉन्च कर दिया है।

Updated on: 01 Aug 2017, 09:37 PM

नई दिल्ली:

इंटेक्स ने इंडियन हेंडसेट मार्केट में नया फोन Intex Turbo+ 4G लॉन्च किया है। इंटेक्स ने अपना पहला 4जी वीओएलटीई फ़ीचर (स्मार्ट फ़ीचर फोन) फोन टर्बो प्लस 4जी लॉन्च कर दिया है।

1-इंटेक्स टर्बो+ 4जी में 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्पेल है।
2-फोन में 2000 एमएएच का बैटरी दिया है।
3- 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
4-फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज है।

इंटेक्स ने एक 4जी फ़ीचर फोन के अलावा आठ 2जी फ़ीचर फोन भी पेश किए हैं। 2जी फ़ीचर फोन को कंपनी ने ईको सीरीज़ में ईको 102+, ईको 106+ और ईको सेल्फी पेश किए हैं।

अल्ट्रा सीरीज़ की बात करें तो अल्ट्रा 2400+ में 2400 एमएएच की बैटरी, 2.4 इंच डिस्प्ले, फ्लैश के साथ कैमरा और 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं। अल्ट्रा सेल्फी में 2.8 इंच डिस्प्ले, डुअल कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी है। इस सीरीज के फोन की कीमत 700 से 1,500 के बीच होगी।

ये भी पढ़ें: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में CBI कोर्ट ने पूर्व IPS डीजी वंजारा को किया बरी

टर्बो सीरीज़ की बात करें तो इस सीरीज़ के फोन 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। टर्बो शाइन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस फोन में 1400 एमएएच की बैटरी, वायरलैस एफएम, 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट है। टर्बो सेल्फी 18 में फ्लैश के साथ डुअल कैमरा है, जिसे पावर देने के लिए 1800 एमएएच की बैटरी है।

इससे पहले इंटेक्स कंपनी ने हाल में ही अपनी एक्वा सीरीज में नया स्मार्टफोन Aqua Zenith को भी भारत में लॉन्च कर दिया है।​ इस स्मार्टफोन को 3,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया था। 

ये भी पढ़ें: दही हांडी प्रतियोगिता में गोविंदा की उम्र बॉम्बे HC करेगा तय, सुप्रीम कोर्ट ने वापस भेजा मामला