logo-image

सैमसंग वापस लेगा नोट 7S, होगा भारी नुकसान

सैमसंग ने सितंबर के शुरूआत में 25 लाख सैमसंग फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट 7S मार्केट से वापस लेने का फैसला किया है। जिससे कंपनी को $ 17 अरब का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Updated on: 12 Oct 2016, 04:06 PM

नई दिल्ली:

सैमसंग ने सितंबर के शुरूआत में 25 लाख सैमसंग फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट 7S मार्केट से वापस लेने का फैसला किया है। जिससे कंपनी को $ 17 अरब का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले कई रिपोर्ट में लोगों ने फोन में आग पकड़ने का दावा किया था। आग लगने की खबरों के बाद  सैमसंग ने  सितंबर में 25 लाख नोट 7 हैंडसेट्स वापस ले लिए थे। एक बार फिर कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।

अगर सैमसंग नोट 7S की बिक्री बंद कर देता है तो तो इससे उसके पास 1.90 करोड़ फोन बच जाएंगे।

कंपनी ने अपने ग्राहकों को उनके फोन बंद करने के लिए कहा है जबसे उसे और फोन में आग लगने की शिकायत मिली।

दक्षिण कोरिया के हेनकोरह समाचार पत्र, के अनाम सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि सैमसंग नोट 7 की बिक्री को स्थायी रूप से बंद करने की योजना है। हालांकि सैमसंग रिपोर्ट पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की।