logo-image
लोकसभा चुनाव

WhatsApp ने पेश किया 'लाइव लोकेशन' फीचर, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

WhatsApp लाइव लोकेशन का फायदा ये है कि आप में रूचि रखने वाले लोग लगातार आपकी लाइव लोकेशन या मूवमेंट की जानकारी ले सकेंगे।

Updated on: 18 Oct 2017, 05:05 PM

नई दिल्ली:

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए 'लाइव लोकेशन' फीचर पेश किया है। इसके जरिए कोई भी यूजर अपने कॉन्टेक्ट या ग्रुप को अपने लाइव लोकेशन की जानकारी दे सकता है।

इसका फायदा ये है कि आप में रूचि रखने वाले लोग लगातार आपकी लाइव लोकेशन या मूवमेंट की जानकारी ले सकेंगे। व्हाट्सएप के भारत में फिलहाल 20 करोड़ यूजर्स हैं।

ऐसे करें लाइव लोकेशन फीचर का इस्तेमाल

लाइव लोकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी के साथ चैट या फिर ग्रुप को खोलना होगा। इसके बाद 'लोकेशन' में जाकर आप 'शेयर लाइव लोकेशन' को टैप कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गूगल पर है देश को सबसे ज़्यादा भरोसा, अमेजन दुनिया में नंबर वन: सर्वे

दिलचस्प यह कि आप यहां टाइमर भी लगा सकते हैं कि कितने देर आप अपनी लोकेशन किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं। लाइव लोकेशन को आप एक साथ कई लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

व्हाट्सएप के मुताबिक उसके सभी मैसेज की तरह यह फीचर भी एंड-टू-एंड सुविधा से लैस है। इसका मतलब यह हुआ कि आप जिसके साथ अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, ये उन्हें ही दिखेगा।

यह भी पढ़ें: MICROMAX ने BSNL के साथ मिलकर लॉन्च किया 'भारत-1' स्मार्टफोन, जानिए खासियत