logo-image

वोडाफोन इंडिया ने महिलाओं के लिये लॉन्च किया 'सखी पैक', अपना नंबर रख सकती है गोपनीय

वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार अपने महिलाओं के ग्राहकों के लिए सखी पैक का शुभारंभ किया है।

Updated on: 15 Jul 2017, 01:38 PM

नई दिल्ली:

वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार अपने महिलाओं के ग्राहकों के लिए सखी पैक का शुभारंभ किया है। नया पैक रिटेलर के साथ अपने मोबाइल नंबर को शेयर किए बिना अपने यूजर्स को आसानी से अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान करेगा।

वोडाफोन इंडिया ने पहले से कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में इस योजना का एक पायलट परीक्षण चलाया गया था, जहां उसे एक अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद, वोडाफोन ने देश भर में योजना को तैयार करने का निर्णय लिया।

सखी पैक का लाभ उठाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलोः

1. वोडाफोन प्राइवेट रिचार्ज विकल्प का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स को एक एसएमएस - 'निजी' - 12604 पर भेजने की जरूरत है। एसएमएस संदेश टोल फ्री होगा।
2. इसके बाद, यूजर्स मोबाइल नंबर शेयर किए बिना, एक ओटीपी कोड के माध्यम से एक निजी रिचार्ज कर सकेंगे।
3. 24 घंटे की अवधि के दौरान किए गए सभी रिचार्ज के लिए एक बार प्राप्त पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग किया जा सकता है।

सखी योजना यूजर्स को अपने फोन पर शून्य बैलेंस पर भी 10 मिनट के लिए कॉलिंग सुविधा मुहैया कराती है।