logo-image
लोकसभा चुनाव

भारतीय मानसून के लिए ट्विटर ने जारी किया Blue Umbrella वाला इमोजी

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक विशेष नीली छतरी वाली इमोजी जारी किए हैं।

Updated on: 17 Jun 2017, 01:38 PM

नई दिल्ली:

देश में मानसून के दस्तक देने के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक विशेष नीली छतरी वाली इमोजी जारी किए हैं। यह छतरी इमोजी 16 जून से लाइव होगा और 31 अगस्त तक सक्रिय रहेगा। 

ट्विटर इंडिया के मनोरंजन और टीवी पार्टनरशिप्स के प्रमुख, विरल जानी ने कहा, 'हम प्रसिद्ध भारतीय मानसून के दौरान देश की उदारता का जश्न मनाना चाहते हैं और इसके लिए ट्विटर इमोजी से अच्छा तरीका और क्या हो सकता हैं, जो लोगों को अपने अनुभव और बातचीत साझा करने के लिए प्रेरित करेगा।' 

इसे भी पढ़ें: BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 1 रुपये से कम में मिलेगा 1 GB डेटा

जब यूजर्स देश के अलग अलग हिस्सों के मानसून को हैशटैग करके ट्वीट का उपयोग करेंगे, तब एक चमकीला नीले रंग का छाता हैशटैग के बाद दिखाई देगा।

पहले भी, ट्विटर भारत की स्थानीय संस्कृति जैसे कि दिवाली, गणेश चतुर्थी, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और अंबेडकर जयंती को मानने के लिए इस प्रकार के इमोजी जारी कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर का नया लुक हुआ लॉन्च, यूजर्स कर रहे हैं शिकायत

हालांकि, यह मौसम पर आधारित पहला इमोजी है, जिसे ट्विटर ने भारत में लांच किया है।