logo-image

Redmi Note 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन खरीदने पर जियो दे रहा है बेहतरीन ऑफर, मिलेगा 2,200 रुपये का कैशबैक

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बुधवार को दो नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो को लॉन्च किया।

Updated on: 17 Feb 2018, 01:42 PM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बुधवार को दो नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो को लॉन्च किया। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये से भारतीय बाजार में बहुत ही किफायती दामों से शुरु की है।

रिलायंस जियो की पार्टनरशिप की वजह से इन दोनों स्मार्टफोन को खरीदने पर यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। रिलायंस जियो #GiveMe5 ऑफर के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोन को खरीदने पर यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक वाउचर्स मिलेगा जिसे रिलायंस जियो नंबर को रीचार्ज करते समय उपयोग किया जा सकता है।

आपको बता दें कि 2,200 रुपये के कैशबैक ऑफर में रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो दोनों स्मार्टफोन को खरीदने पर यूज़र को 50 रुपये कीमत वाले 44 वाउचर दिए जाएंगे।

यूजर्स को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए पहला रीचार्ज 198 रुपये या 299 रुपये से करना होगा। इसके बाद बताए गए प्लान से रीचार्ज करवाते वक्त वाउचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह ऑफर मायजियो एप में उपलब्ध होगा।

और पढ़ें: इस साल तीन नए Iphone लॉन्च कर सकता है ऐपल

इसके अलावा रिलायंस जियो रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो के स्मार्टफोन को खरीदने पर ग्राहकों को डबल डेटा ऑफर भी दे रही है। डबल डेटा ऑफऱ में यूजर को 4.5 टीबी तक 4जी डेटा मिलेगा।

जियो सब्सक्राइबर को डबल डेटा का लाभ लेने के लिए 198 रुपये या उससे ऊपर का रीचार्ज करवाना होगा। ऑफर का लाभ पहले तीन रीचार्ज करवाने पर ही मिलेगा। इस ऑफर के ज़रिए अधिकतम 4.5 टीबी डेटा पाया जा सकेगा।

आपको बता दें कि कंपनी ने शाओमी ने रेडमी नोट 5 (3 जीबी रेम, 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) को 9,999 रुपये कीमत में भारत में लॉन्च किया है। वहीं, इस हैंडसेट का 4 जीबी रेम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में लॉन्च किया है। रेडमी नोट 5 प्रो 4 जीबी रेम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। 6 जीबी रेम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी है।

और पढ़ेंः जियो फुटबॉल ऑफर: जानें आप कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा