logo-image

मोबाइल डेटा खपत के मामले में दुनिया में नंबर वन देश बना भारत

इस बात की जानकारी खुद नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने दी है।

Updated on: 22 Dec 2017, 10:34 PM

highlights

  • डेटा इस्तेमाल में भारत बना नंबर वन देश
  • नीति आयोग के अध्यक्ष ने दी जानकारी

नई दिल्ली:

भारत में मोबाइल डेटा की खपत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हो रही है। इस बात की जानकारी खुद नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने दी है।

कांत ने कहा, भारत प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा खपत कर दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खपत करने वाला देश बन गया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अविश्वसनीय! प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर, भारत मोबाइल डाटा खपत के मामले में दुनिया का नंबर एक देश बन गया है।'

हालांकि कांत ने इस डाटा के स्रोत के बारे में नहीं बताया।