logo-image

16 मई को लॉन्च होगा 'एचटीसी यू', जानिए इसके खास फीचर्स

एचटीसी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'एचटीसी यू' फोल्डेबल होगा।

Updated on: 24 Apr 2017, 07:29 PM

नई दिल्ली:

एचटीसी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'एचटीसी यू' फोल्डेबल होगा। 'एचटीसी यू' में 5.5 इंच कीक्वैड एचडी (2560x1440 पिक्सल) डिस्प्ले स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि ये 16 मई को इसको पेश किया जाएगा।

इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी या 6 जीबी रैम होगी। इसके अलावा लेटेस्ट टीज़र से पता चलता है कि 'एचटीसी यू' HTC का अब तक सबसे पतला स्मार्टफोन होगा।

इसे भी पढ़ें: HTC ने लॉन्च किया दो स्क्रीन वाला U Ultra स्मार्टफोन, आपकी आदतों के अनुसार भेजेगा अलर्ट और नोटिफिकेशन

 HTC U में ऊपर की तरफ़ डुअल स्पीकर और नीचे की तरफ़ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा। स्मार्ट वीडियो जूम सपोर्ट और रियल-टाइम एचडीआर सीन डिटेक्शन के साथ वीडियो और तस्वीरों को बेहतरीन क्वालिटी में फोटो क्लिक की जा सकेगी। एचटीसी यू की तरह 3डी ऑडियो या हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो के साथ चार माइक्रोफोन दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: एचटीसी U ‘Ocean’ की इमेज लीक, जाने क्या है खास फीचर्स