logo-image

Google Doodle Ebenezer Cobb Morley's 187th Birthday: यहां पढ़ें गूगल ने इन्हें क्यों दिया सम्मान!

फुटबॉल एसोशिएशन लंदन में वाइब्स स्टेडियम में स्थित है और इंग्लैंड में खेल का प्रबंधन करता है।

Updated on: 16 Aug 2018, 11:36 AM

नई दिल्ली:

गूगल ने आज (गुरुवार) फुटबॉल एसोशिएशन (The Football Association) के जनक माने जाने वाले मशहूर फुटबॉलर एबेनेजर कॉब मॉर्ले (Ebenezer Cobb Morley) को उनके जन्मदिन पर डूडल बनाकर याद किया है। मॉर्ले को श्रद्धांजलि देते हुए गूगल ने Ebenezer Cobb Morley's 187th Birthday टाइटल का डूडल बनाया है। गूगल की ओर से हरे रंग के इस डूडल में खिलाड़ी फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।

फुटबॉल एसोशिएशन लंदन में वाइब्स स्टेडियम में स्थित है और इंग्लैंड में खेल का प्रबंधन करता है।

गौरतलब है कि एबेनेजर कॉब मॉर्ले का जन्म 16, अगस्त 1831 को किंगस्टन (इंग्लैड) में हुआ था। बचपन से ही उनका झुकाव फुटबॉल की ओर था। उन्होंने 22 साल की उम्र में ही शहर छोड़ दिया था। वह 1858 में बार्न्स क्लब की स्थापना के बाद बार्न्स चले गए।

और पढ़ें: पूर्व पीएम वाजपेयी इस गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित, जानें उसका लक्षण 

उन्होंने अपना पहला मैच 1863 को खेला था। पेशे से वकील एबेनेजर का निधन 93 की उम्र में रिचमेंड (इंग्लैड) में 20 नवंबर, 1924 को हुआ था। वैसे, बॉलीवुड और हॉलीवुड में फुटबॉल से जुड़ी कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं, जिसे जमकर पसंद भी किया गया है।