logo-image

Shubh Vivah Muhurat: आज से खरमास हुआ खत्म, यहां देखें शुभ विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन के मुहूर्त

आज दिनांक 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को खरमास खत्म हो चुका है.

Updated on: 14 Apr 2023, 03:26 PM

नई दिल्ली :

Shubh Vivah Muhurat : आज दिनांक 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को खरमास खत्म हो चुका है. आज सूर्यदेव 03 बजकर 12 मिनट पर प्रवेश कर चुके हैं, जिसके साथ खरमास की समाप्ति हो गई. बता दें, सूर्य जब धनु या फिर मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास लगता है और इसके कारण विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मंगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है, लेकिन आज से इन पर लगी सभी रोक हट जाएगी. आज से सभी मांगलिक कार्य प्रारंभ गो जाएंगे. लेकिन विवाह, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त दिनांक 27 अप्रैल के बाद ही है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कब-कब है. 

ये भी पढ़ें - Astrology Special 2023 : सूर्य और राहु की युति से बनने जा रहा है ग्रहण योग, कुछ राशियों पर पड़ेगा अशुभ असर

जानें कब हो रही है खरमास की समाप्ति 
दिनांक 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को 03 बजकर 12 मिनट पर प्रवेश कर चुके हैं

गुरु उदय का समय 
दिनांक 27 अप्रैल दिन गुरुवार को 02 बजकर 07 मिनट पर मेष राशि में होंगे. 

जानें खरमास के बाद गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 
आज खरमास का समापन होने के बाद गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त मई, जून, नवंबर और दिसंबर है. 
1. मई में कुल 7 दिन शुभ मुहूर्त है 
दिनांक 6, 11,15,20, 22, 29 और 31 

2.जून में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त 1 है
दिनांक 12 जून

3. नवंबर में कुल 6 दिन गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त है 
17, 18, 22, 23, 27 और 29.

4. दिसंबर में कुल 4 दिन गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त है
6, 8, 15 और 21.

जानें खरमास के बाद मुंडन के शुभ मुहूर्त 
खरमास के बाद मुंडन के शुभ मुहूर्त अप्रैल, मई और जून है. 

1. अप्रैल में 3 दिन शुभ मुहूर्त है
दिनांक 24, 26 और 27 है 

2. मई में मुंडन के 7 दिन शुभ मुहूर्त है
5, 8, 11, 17, 22, 24 और 31.

3. जून में मुंडन के 7 दिन शुभ मुहूर्त है 
1, 8, 9, 19, 21, 28 और 29.

जानें खरमास के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त 
विवाह के लिए शुभ मुहूर्त मई, जून, नवंबर और दिसंबर है. 

1. मई में विवाह के शुभ मुहूर्त 13 दिन है
 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30.

2. जून में विवाह के शुभ मुहूर्त 11 दिन है
1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27.

3. नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त 5 दिन है 
23, 24, 27, 28 और 29.

4. दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त 7 दिन है 
5, 6, 7, 8, 9, 11, और 15.