logo-image

पंजाब चुनाव: ट्विटर पर फिर भिड़े अरविंद केजरीवाल और अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल फिर ट्विटर पर भिड़ गए हैं।

Updated on: 12 Jan 2017, 10:55 PM

highlights

  • कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल फिर ट्विटर पर भिड़ गए हैं
  • पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 4 मार्च को चुनाव हो रहे हैं

New Delhi:

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल फिर ट्विटर पर भिड़ गए हैं।

पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल के आज एक ट्वीट कर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने लिखा, 'आज मैंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के चुनावी क्षेत्र में प्रचार किया और वहां हमें आपार जनसमर्थन मिला। इस बार कैप्टन भी चुनाव हारेंगे।'

इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर केजरीवाल को जवाब दिया। सिंह ने लिखा, 'अगर आप (केजरीवाल) इतने ही आश्वस्त हैं तो फिर आप मेरे खिलाफ चुनाव क्यों नहीं लड़ते हैं? शातिर कहीं के!'

इसके बाद केजरीवाल ने कहा, 'कैप्टन बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं क्यूँकि कांग्रेस का सफ़ाया हो रहा है। अभी तक टिकट नहीं दे पा रहे। ख़ूब झगड़े हो रहे। कांग्रेस टूट रही है।'

पंजाब में अभी तक चुनाव अकाली-बीजेपी गठबंधन और कांग्रसे के बीच होता रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही इस बार चुनाव त्रिकोणीय हो गया है।

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 4 मार्च को चुनाव हो रहा है। इससे पहले भी पंजाब को लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र जारी किए जाने को लेकर कैप्टन अमरिदर सिंह और केजरीवाल भिड़ चुके हैं।