logo-image

झारखंड: दो बसों की आमने-सामने से टक्कर, 8 जिंदा जले, 22 घायल

सीएम ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए और घायलों को 20-20 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

Updated on: 22 Sep 2016, 08:21 AM

झारखंड:

चाईबासा में बुधवार को दो बसों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की झुलस कर मौत हो गई, जबकि करीब 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, हाट गम्हरिया के बालजोड़ी इलाके में तेज रफ्तार बस एक-दूसरे से टकरा गईं। तेल की टंकी फटने से बसों में आग लग गई। इस वजह से दोनों बसों के ड्राइवर समेत 8 यात्रियों की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम रघुवर दास ने इस हादसे के लिए दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन को राहत कार्य में जुटने का निर्देश दिया है। वहीं, मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए और घायलों को 20-20 हजार रुपए देने की घोषणा की है।