logo-image

ऑस्ट्रेलिया ओपनः सायना, पीवी सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत पहुंचे दूसरे दौर में

महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल ने दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी सुंग जी हुयन को सीधे गेमों में 21-10, 21-16 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा।

Updated on: 22 Jun 2017, 08:35 AM

नई दिल्ली:

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल,पीवी सिंधु और इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले किदांबी श्रीकांत ने शानदार शुरुआत के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल ने दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी सुंग जी हुयन को सीधे गेमों में 21-10, 21-16 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा। साथ ही पीवी सिंधु ने भी पहले दौर में जापान की सायको साटो 21-17, 14-21, 21-18 से हराकर अगले दौर में पहुंच गईं। इंडोनेशिया ओपन में मिली हार के बाद इस बार दोनों खिलाड़ियों की नजर खिताब पर है।

और पढ़ेंः शाहरुख खान ने खरीदी दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम

विश्व के 22वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर में चीनी ताइपे के कान चाओ यु को सीधे गेमों में 27 मिनट के अंदर 21-13, 21-16 से मात दी। अगले दौर में श्रीकांत का सामना शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त सोन वा हो से होगा। दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी सोन वान हो को श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हराया था।

इस टूर्नामेंट में श्रीकांत के साथ बी साई प्रणीत ने अगले दौर में कदम रखा है। सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाले प्रणीत ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में सुगियाटरे को 47 मिनट तक चले मैच में 10-21, 21-12, 21-10 से हराया। उनका अगला मुकाबला चीन के खिलाड़ी हुआंग युशियांग से होगा।

और पढ़ेंः क्या आपको पता है.. असली स्कूल में हुई है रणबीर-कैटरीना की 'जग्गा जासूस' की शूटिंग!