logo-image

विश्व हॉकी महिला लीग: भारत- चिली के बीच मैच 2-2 से ड्रा हुआ

भारतीय महिला हॉकी टीम का महिला विश्व हॉकी लीग राउंड-2 की शुरुआत से पहले चिली के खिलाफ खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा।

Updated on: 26 Mar 2017, 03:16 PM

नई दिल्ली:

भारतीय महिला हॉकी टीम का महिला विश्व हॉकी लीग राउंड-2 की शुरुआत से पहले चिली के खिलाफ खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। वेस्ट वेंकुवर को शनिवार शाम को खेले गए इस मुकाबले में चिली ने 18वें मिनट में ऑगस्टीना वेनेगास की ओर से दागे गए फील्ड गोल के दम पर बढ़त हासिल की।

इसके बाद अनुपा बार्ला ने 35वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले अवसर को सफल रूप से गोल में तब्दील कर भारत का चिली के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर किया। अनुपा की ओर से किए गए गोल के बाद अगले ही मिनट वंदना कटारिया ने 36वें मिनट में बेहतरीन फील्ड गोल दागकर भारत को 2-1 से बढ़त दिलाई।

इस मैच की जीत भारत के खाते में जाते दिख रही थी, लेकिन ऑगस्टा ने एक बार फिर अच्छा अवसर पाकर 53वें मिनट नें पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया और इस मैच को 2-2 से ड्रॉ कर दिया।

और पढ़ें: Live IND vs AUS: धर्मशाला टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने खेली अर्धशतकीय पारी, भारत का स्कोर 150 के पार

महिला विश्व हॉकी लीग राउंड-2 में भारतीय महिला टीम के अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को ग्रुप-ए में उरुग्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबले से होगी। इससे पहले, भारतीय टीम की भिड़ंत कनाडा से होगी।