logo-image
Live

Ind vs Pak: एशिया कप में भारत की तीसरी जीत, पाकिस्तान को 3-1 से हराया

एशिया कप हॉकी के अपने तीसरे मैच में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है।

Updated on: 15 Oct 2017, 06:58 PM

highlights

  • एशिय कप में भारतीय टीम की तीसरी जीत
  • पहले मैच में जापान को 5-1 से हराया था भारतीय टीम ने
  • दूसरे मैच में बांग्लादेश को 7-0 से दी थी मात

नई दिल्ली:

एशिया कप हॉकी के पूल-ए के अपने तीसरे मैच में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। भारत की ओर से चिंगलेनसाना सिंह, रमनदीप और हरमनप्रीत ने गोल किए। वहीं, पाकिस्तान की ओर से एक मात्र गोल अली शान ने दागा।

चिंगलेनशान ने 17वें मिनट में मैच का पहला गोल कर भारत का खाता खोला। इसके बाद तीसरे क्वार्टर और मैच के 44वें मिनट में रमनदीप ने भारत को 2-0 से आगे किया।

यह भी पढ़ें: टेनिस : शारापोवा ने जीता तिआनजिन ओपन, बैन हटने के बाद पहला डब्ल्यूटीए खिताब

भारतीय आक्रमण यही नहीं रूक। पाकिस्तानी टीम पर लगातार दबाव बनाते हुए भारतीय खिलाड़ी 45वें मिनट में एक पेनाल्ट कॉर्नर लेने में कामयाब रहे। हरमनप्रीत ने भी बिना कोई गलती किए इसे गोल में तब्दील कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया।

पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल 48वें मिनट में आया।

बता दें कि इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने पूल ए में बांग्लादेश और जापान पर धमाकेदार जीत दर्ज की। बहरहाल, टूर्नामेंट में भारत इस समय शानदार फॉर्म में है। उसने अपने पहले मैच में जापान को 5-1 से हराया था, जबकि दूसरे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 7-0 से मात देते हुए ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था। 

लाइव अपडेट

# भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया

# पाकिस्तान का पहला गोल। पाकिस्तान की तरफ से अली शान ने दागा गोल

#हरमनप्रीत ने दागा टीम का तीसरा गोल, भारत 3-0 से आगे।

#रमनदीप ने दागा भारत का दूसरा गोल, पाकिस्तान पर दबाव

#  पाकिस्तान के रिजवान को मिला यलो कार्ड

#दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म, भारत 1-0 से आगे

#दूसरे क्वार्टर का आधे से ज्यादा खेल खत्म चुका है। भारत 1-0 से आगे है।

# भारत का खाता खुला, चिंगलेन साना ने दागा गोल

#पहले क्वार्टर का खेल खत्म हो गया है। दोनों टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हुई।

# शुरूआत में भारत ने बनाया दबाव, गेंद ज्यादातर रखा अपने पास

#भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज हॉकी मैच शुरू

# ये हैं भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी जो इस मैच में खेलेंगे

# देखिए, भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या कह रहे हैं भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत पवार

यह भी पढ़ें: FIFA U17 WC: जीत के साथ नॉकआउट दौर में पहुंची फ्रांस और इंग्लैंड की टीम