logo-image

रिलायंस के शानदार नतीजों से चढ़े बाज़ार, सेंसेक्स निफ्टी में आधा फीसदी की तेज़ी

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शानदार नतीजों से शेयर बाज़ार को मिला बूस्ट, तेज़ी के स्तरों पर हुई कारोबार की शुरुआत।

Updated on: 25 Apr 2017, 11:04 AM

नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शानदार नतीजों से प्रोत्साहित मंगलवार को शेयर बाज़ार ज़बरदस्त तेज़ी के साथ खुले। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने 169.3 अंकों की तेज़ी के साथ 29,825.14 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई भी शानदार तेज़ी के साथ 55.1 अंकों की बढ़त के साथ 9273.05 के स्तर पर खुला। ज़बरदस्त तेज़ी के माहौल में शेयर बाज़ार छोटे मझौले शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है। 

रिलांयस इंडस्ट्री ने चौथी तिमाही में कमाया शानदार मुनाफा, कमाई भी बढ़ी

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.70% ऊपर और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.57% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं जबकि बीएसई मिडकैप 0.89% और स्मॉलकैप 0.69% तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

निफ्टी के सभी सेक्टोरअल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते देखे जा रहे है। निफ्टी बैंक 0.32%, ऑटो 0.37%, फाइनेंशियल सर्विसेज़ 0.64%, एफएमसीजी 0.15%, आईटी 0.12%, मीडिया, फार्मा 0.47%, मेटल 0.50%, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.50%, प्राइवेट बैंक 0.37% और रियल्टी 1.35% की तेज़ी के साथ कारोबार करते देखे जा रहे हैं।

सेल्फी स्पेशल Vivo V5s, 27 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, तैयारियां शुरु, जानिए ख़ास बातें और फीचर्स

वहीं बीएसई के भी सभी 19 सेक्टोरअल इंडेक्स तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। एनर्जी 1.39%, फाइनेंस 0.71%, हेल्थ केयर 0.63%, टेलीकॉम 1.32%, कैपिटल गुड्स 1.03%, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स 0.55%, ऑयल एंड गैस 1.28% और रियल्टी 1.32% की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

निफ्टी के सबसे तेज़ी के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में बीपीसीएल 3.24%, आईओसी 2.68%, इंफ्राटेल 2.50%, एमएंडएम 2.00%, रिलायंस 1.87% देखे जा रहे हैं।

जबकि गिरावट वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स -1.21%, कोटक बैंक -0.94%, आयशर मोटर्स -0.86%, ग्रासिम -0.73%, टीसीएस -0.56% दबाव के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें