logo-image

सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे योंग भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार

दक्षिण कोरिया में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे योंग को भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में नजरबंद रखा गया है।

Updated on: 17 Feb 2017, 10:37 AM

highlights

  • दक्षिण कोरिया में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे योंग को भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में नजरबंद रखा गया है
  • सैमसंग पर पार्क की मित्र चोइ सून सिल द्वारा संचालित एक गैर लाभकारी संगठन को अनुदान देने का आरोप है

New Delhi:

दक्षिण कोरिया में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे योंग को भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में नजरबंद रखा गया है। बीबीसी के मुताबिक यह मामला देश की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के स्कैंडल से जुड़ा हुआ है जिसके बाद पार्क को महाभियोग का सामना करना पड़ा।

फिलहाल ली सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष हैं लेकिन 2014 में उनके पिता ली कुन ही को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें ही सैमसंग समूह का मालिक माना जा रहा है।

और पढ़ें: सैमसंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एंड्रायड टैबलेट कर सकती है लांच

सैमसंग पर पार्क की मित्र चोइ सून सिल द्वारा संचालित एक गैर लाभकारी संगठन को अनुदान देने का आरोप है। ली और सैमसंग समूह ने किसी तरह के गलत गतिविधियों से इनकार किया है।

सैमसंग समूह ने ली की गिरफ्तारी के बाद जारी बयान में कहा, "हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि अदालती कार्यवाही में सच सामने आए।"
सैमसंग प्रमुख के साथ पहले ही जनवरी में कंपनी के कई अन्य अधिकारियों के साथ पूछताछ हो चुकी है लेकिन अदालत के फैसले में उनकी गिरफ्तारी के लिए इसे अपर्याप्त बताया था।

अदालत के प्रवक्ता ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, 'ली जे योंग को नए आपराधिक मामलों और नए साक्ष्यों के संदर्भ में गिरफ्तार करना जरूरी था।'

और पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो भारत में, 6जीबी रैम के साथ जानें और भी फीचर्स