logo-image

बीएमसी: बीजेपी की मदद से शिवसेना के विश्वनाथ महादेवश्वर मेयर बने

बीजेपी की मदद से शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर को बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) का मेयर बनाया गया है।

Updated on: 08 Mar 2017, 03:57 PM

highlights

  • शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर बने बीएमसी के मेयर, बीजेपी ने पक्ष में डाले वोट
  • शिवसेना बीएसमी में 84 सीटों के साथ है सबसे बड़ी पार्टी, बीजेपी के पास है 81 सीट
  • बीएमसी में 31 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने विट्ठल लोखारे को मेयर चुनाव में खड़ा किया था

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मदद से शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर को बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) का मेयर बनाया गया है। वोटिंग के दौरान बीजेपी ने शिवसेना के पक्ष में मतदान किया।

हालांकि वोटिंग के दौरान दोनों पार्टियों के बीच नारेबाजी हुई। बीजेपी ने वोटिंग के दौरान 'मोदी-मोदी' की नारेबाजी की। वहीं शिवसेना ने 'बाल ठाकरे जिंदाबाद' के नारे लगाये।

इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी, शिवसेना को समर्थन देने को तैयार है, लेकिन कोई पद नहीं लेगी, चाहे वो उप मेयर का पद हो, नेता प्रतिपक्ष का पद हो या किसी भी समिति के चेयरमैन का पद हो।

227 सीटों वाली बीएमसी में किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। शिवसेना ने 84, जबकि बीजेपी ने 81 सीटों पर जीत हासिल की है। सामान्य बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 114 पार्षदों की जरूरत होती है। बीएमसी चुनावों में 31 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने विट्ठल लोखारे को मेयर चुनाव में खड़ा किया था।

और पढ़ें: मुंबई मेयर पद के लिए शिवसेना का रास्ता साफ, बीजेपी नहीं उतारेगी उम्मीदवार