logo-image

राहुल गांधी ने कहा, विकास बराला के खिलाफ कार्रवाई करे बीजेपी, साथ न दे सरकार

हरियाणा बीजेपी के बेटे का एक आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ रहा है।

Updated on: 07 Aug 2017, 07:28 AM

नई दिल्ली:

हरियाणा बीजेपी के बेटे का एक आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार दोषियों को सजा दे उनका बचाव न करे।

छेड़छाड़ के इस मामले में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर आरोप है। इस वारदात में बराला के बेटे को आसानी से जमानत भी मिल गई है।

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास को जमानत पर छोड़े जाने की विरोध सभी विपक्षी दल कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर जमानत मिलने का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा है, 'चंडीगढ़ में युवती के अपहरण की कोशिश और छेड़खानी की वारदात की मैं कड़ी निंदा करता हूं। बीजेपी सरकार को दोषियों को सजा दिलानी चाहिए, न कि अपराधियों और उनकी घटिया मानसिकता का साथ देना चाहिए।’

विपक्ष कड़ी कार्रवाई के साथ ही राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के इस्तीफे की भी मांग कर रहा है।

और पढ़ें: बेटे के अपराध के लिए सुभाष बराला पर कार्रवाई नहीं हो सकती: खट्टर

पीड़िता ने विकास और उसके दोस्त आशीष कुमार पर पीछा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। ये घटना शुक्रवार की रात को हुई थी।

इन दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354डी(पीछा करने) और 185 (शराब पीकर गाड़ी चलाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

और पढ़ें: गुजरात लौटे कांग्रेसी MLA, टूट से बचाने के लिए ले जाया गया था बेंगलुरु