logo-image

मंत्री अल्फोंस ने कहा, अपने देश से ही बीफ खाकर भारत आएं विदेशी पर्यटक

इससे पहले अल्फोंज ने बीफ खाने को लेकर समर्थन जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि केरल के लोग बीफ खा सकते हैं।

Updated on: 08 Sep 2017, 07:46 AM

नई दिल्ली:

नए कैबिनेट विस्तार में जगह पाए केजे अल्फोंस ने एक बार फिर बीफ खाने को लेकर विवाद गर्म कर दिया है। उन्होंने विदेशी पर्यटकों को सलाह दी है कि वे अपने देश में बीफ खाकर भारत आएं।

बीफ को लेकर एक सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री अल्फोंस ने कहा, 'वह (विदेशी पर्यटक) अपने देश में बीफ खा सकते हैं, तो भारत आने से पहले वे वहीं गोमांस खाकर आएं।'

अल्फोंज भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन असोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 33वें सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। जहां वे कार्यक्रम से अलग इन बातों को कहा।

इससे पहले अल्फोंज ने बीफ खाने को लेकर समर्थन जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि केरल के लोग बीफ खा सकते हैं। उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीफ खाने के बयान का समर्थन किया था।

इसे भी पढ़ेंः भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक देश

उन्होंने कहा था, 'जैसे गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा कि उनके राज्य में बीफ पर कोई बैन नहीं लगाया जाएगा। ठीक इसी तरह केरल में भी यह (बीफ बिक्री) जारी रहेगा।'

हालांकि बातचीत के दौरान वे पिछले बयान से मुकर गए। उन्होंने कहा कि 'यह बिना सिर-पैर की बात है। मैं खाद्य मंत्री नहीं हूं, जो यह निर्णय लूं।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें