logo-image

ट्रंप से मोदी की Hugplomacy नहीं आई काम, और गले मिलने की ज़रूरत: राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की गले मिलने की नीति (Hugplomacy) बेकार चली गई।

Updated on: 25 Nov 2017, 01:59 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाफ़िज सईद के रिहा होने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की गले मिलने की नीति (Hugplomacy) बेकार चली गई।

उन्होंने कहा, '2008 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफ़ीज़ सईद ट्रंप से बार-बार गले मिलने के बाद भी रिहा हो गया। पीएम मोदी की गले मिलने की नीति बेकार चली गई।'

उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से और भी ज़्यादा गले मिलने की आवश्यकता है।'

राहुल ने लिखा, 'नरेंद्र भाई??????? आतंक का मास्टरमाइंड आज़ाद हो गया। ट्रंप ने पाक सेना पर लश्कर-ए-तैयबा की फंडिंग के आरोप को ख़ारिज कर दिया। गले लगाने की नीति फेल हो गई। और ज़्यादा गले लगाने की ज़रुरत है।'

बता दें कि 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमांइड हाफिज सईद 24 नवम्बर को दस महीने की नजरबंदी के बाद रिहा कर दिया गया।

जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख पर आतंकी गतिविधियों में उसकी भूमिका के लिए एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा गया है। लाहौर उच्च न्यायालय के समीक्षा बोर्ड ने सरकार द्वारा हाफिज सईद को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बताने की दलील को खारिज करते हुए रिहा कर दिया।

हाफिज सईद की नजरबंदी का आदेश गुरुवार की मध्यरात्रि को खत्म हो गया। अधिकारियों ने सईद के जोहर टाऊन स्थित आवास से जेल कर्मियों को हटा लिया।

नागरिकों के हितों और अधिकारों की रक्षा करना न्यायपालिका का काम: CJI