logo-image

प्रशांत किशोर बोले, कांग्रेस को किसी पीके की जरूरत नहीं 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि मीडिया मुझे ज्यादा बड़ा बनाकर दिखा रही है

Updated on: 28 Apr 2022, 11:52 PM

नई दिल्ली:

एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि कांग्रेस को किसी पीके की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मीडिया मुझे ज्यादा बड़ा बनाकर दिखा रही है. मेरा कद किरदार इतना बड़ा नहीं है कि राहुल गांधी मुझे भाव दे. कांग्रेस को किसी पीके की आवश्यकता नहीं है. वह खुद निर्णय ले सकती है. उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस को जो बताना था, वो बता दिया गया. अब उनकी मर्जी है कि वे उस पर अमल करे या न करे. प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि कांग्रेस को दिए लीडरशिप के फॉर्मूले में न राहुल गांधी थे, न प्रियंका वाड्रा. उन्होंने किसी नाम का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बातचीत में नेता को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. पीके ने कहा कि कांग्रेस को दिखाया गया मेरा प्रेजेंटेशन आठ-नौ घंटे का था. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे बुलाया और मेरी बात सुनी.

प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि वे पार्टी में शामिल हो जाएं, लेकिन उनकी तरफ से पार्टी से कोई पद नहीं मांगा गया था. बीते दिनों ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीके कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. मगर उन्होंने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया था.