logo-image

इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले, नरेंद्र मोदी भारत के तीसरे सफल प्रधानमंत्री

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी तीसरे सफल प्रधानमंत्री।

Updated on: 31 Mar 2017, 09:18 AM

नई दिल्ली:

जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरा सबसे सफल प्रधानमंत्री बताया है। गुहा ने कहा कि 66 वर्षीय इस नेता का करिश्मा और अपील जाति और भाषा की सीमा के परे है।

उन्होंने कहा कि नेहरू और इंदिरा के बाद भारत में कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं हुआ जिसकी देश में उस तरह की पकड़ हो, उस तरह के अधिकार हों, वह करिशमा हो, जाति से परे, भाषा से परे, क्षेत्रीयता से परे अपील हो।

गुहा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) इंडिया समिट 2017 में गुरुवार को कहा कि मोदी की पकड़ और अखिल भारतीय दृष्टिकोण उन्हें उसी पाएदान में खड़ा करता है जिसमें नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा हैं।

ये भी पढ़ें- माया कोडनानी ने कोर्ट से की अपील, अमित शाह समेत 14 लोगों से हो पूछताछ, तभी होगी मेरी बेगुनाही साबित

उन्होंने कहा कि हम उस इतिहास का हिस्सा बनने जा रहे हैं जब नरेंद्र मोदी भारतीय इतिहास के तीसरे सबसे सफल प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और शायद वह हैं भी।

भारतीय राजनीति के इतिहास पर उन्होंने कहा कि जाति प्रथा और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव निर्विवाद तथ्य हैं। इस उपमहाद्वीप में दो मुख्य धर्म, हिंदू धर्म और इस्लाम धर्म महिलाओं के खिलाफ भयानक भेदभाव करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक का मुद्दा 5 जजों की संवैधानिक पीठ के पास भेजा