logo-image

टेरर फंडिंग मामले में NIA ने सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया, पाकिस्तान से पैसे लेने का आरोप

पाकिस्तान से टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हुर्रियत के 7 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated on: 24 Jul 2017, 02:43 PM

highlights

  • पाकिस्तान से टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए ने हुर्रियत के 7 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है
  • एनआईए इन सभी अलगाववादी नेताओं से पहले भी कई दौर की पूछताछ कर चुका है
  • इन सभी नेताओं पर पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से पैसे लेकर कश्मीर में हिंसा फैलाने का आरोप है

नई दिल्ली:

पाकिस्तान से टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने नईम खान, बिट्टा कराटे, शाहिदुल इस्लाम, अल्ताफ फंटूस, सैयद अली शाह गिलानी के दामाद मेहराजुद्दीन, पीर सफीउल्लाह और अयाज अकबर को गिरफ्तार किया है।

बिट्टा कराटे को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया जबकि बाकी के 6 आरोपियों को श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया है और इन्हें दिल्ली लाया जा रहा है।

एनआईए इन सभी अलगाववादी नेताओं से पहले भी कई दौर की पूछताछ कर चुका है।

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने हाल ही में कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से कथित टेरर फंडिंग के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, दुख्तरान-ए-मिल्लत, हिजबुल मुजाहिदीन और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

ईडी इससे पहले हवाला के माध्यम से पाकिस्तान के फंडिंग की जांच के लिए 19 मई को हुर्रियत नेताओं के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की थी।

गौरतलब की एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग में यह दिखाया गया था कि कैसे हुर्रियत के अलगाववादी नेता पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों से पैसा लेकर कश्मीर में उपद्रव कराते हैं।