logo-image

मोदी ने ऑक्सीजन निर्माताओं का मनोबल बढ़ाया

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक कर रहे थे.

Updated on: 24 Apr 2021, 12:12 AM

highlights

  • प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार देश भर के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक किया
  • मोदी ने पिछले कुछ हफ्तों में अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन उत्पादकों की सराहना भी की

 

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने भारत में भयावह रूप ले लिया है. कोरोना की भयंकर तेज रफ्तार से हाहाकार मचा है. संक्रमण से हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं और जरूरी दवाओं से लेकर ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. ऑक्सीजन की कमी ने मरीजों की सांसें अटका दी हैं. ऐसे में सरकार और ऑक्सीजन उत्पादकों के बीच अच्छे तालमेल को बनाए रखने की जरूरत पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि यह समय न केवल चुनौतियों से निपटने का है, बल्कि कम समय में ही समाधान प्रदान करने का भी है. प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक कर रहे थे. मोदी ने पिछले कुछ हफ्तों में अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन उत्पादकों की सराहना भी की. उन्होंने लिक्विड ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए उठाए गए कई कदमों को स्वीकार किया और चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए औद्योगिक ऑक्सीजन को बदलने के लिए उद्योग को धन्यवाद दिया. स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए, उन्होंने आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए उद्योग की पूरी क्षमता का उपयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता बढ़ाने के साथ-साथ ऑक्सीजन के परिवहन के लिए लॉजिस्टिक सुविधाओं को उन्नत करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ेंः 1 मई से युवाओं को भी लगेगी वैक्सीन, इन राज्यों में फ्री में लगेगी वैक्सीन

मोदी ने उद्योग से आग्रह किया कि वे टैंकरों का उपयोग ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अन्य गैसों के परिवहन के लिए करें. मोदी ने कहा, ऑक्सीजन से संबंधित राज्यों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, सरकार रेलवे और वायुसेना के प्रभावी उपयोग पर काम कर रही है, ताकि टैंकर जल्द से जल्द उत्पादन केंद्र तक पहुंच सकें. हालांकि, सरकार के आग्रह पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) और भारतीय एयरफोर्स ने इस संकट काल में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. 

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने फिर खोला खजाना, 80 करोड़ गरीब परिवार को मई-जून में मिलेगा 5 किलो मुफ्त राशन