logo-image

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, सरकार चलाना आसान काम नहीं

कोनराड संगमा ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि राज्य में विकास को प्राथमिक्ता दिया जाएगा।

Updated on: 18 Mar 2018, 02:55 PM

नई दिल्ली:

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि सरकार चलाना कोई आसान काम नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि राज्य में विकास को प्राथमिकता दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'आगे कई चुनौतियां हैं, वित्तीय, कार्यान्वयन चुनौतियों, प्रशासनिक चुनौतियां और कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनके लिए तत्काल ध्यान देने की जरुरत है।'

कोनराड संगमा लोकसभा के पूर्व स्पीकर पीए संगमा के बेटे हैं। मुख्यमंत्री पद के रुप में उन्होंने सात मार्च को शपथ लिया था। संगमा राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बने हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में काम करने की वह पहली कोशिश है कि सचिवालय और सरकार एक साथ मिलकर काम करे। राज्य में एनपीए बीजेपी और कई पार्टियों ने साथ मिलकर सरकार बनाई है।

अपनी मिसाल पेश करते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद 10 बजे ऑफिस पहुंच जाता हूं और शाम सात बजे तक काम करता हूं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें