logo-image
Live

लोकसभा में बोले पीएम मोदी, कहा-6 सालों में विपक्ष के मुद्दे बदल गए

नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़क से संसद तक संग्राम जारी है. इस बीच बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब देंगे.

Updated on: 10 Feb 2021, 06:12 PM

नई दिल्ली:

नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़क से संसद तक संग्राम जारी है. इस बीच बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब देंगे. इस दौरान किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी क्या कहते हैं, यह बेहद अहम होगा. वहीं, आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट पर अपनी पार्टी की ओर से पहले वक्ता के तौर पर अपना पक्ष रखेंगे. ऐसे में आज सदन के माहौल पर सबकी नजरें रहेंगी. लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए Newsnationtv.com के साथ.

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

किसानों से अपील करता हूं की आइए मिलकर बात करते हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

यह देश ताकतवर है, मुझे विश्वास है. यह सही है कि मीडिल मैन खत्म हुआ है: पीएम मोदी

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

हमें हमारी सेना पर गर्व है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

अटल टनल अटल जी के बाद से लटका रहा. हमने 6 साल में उसे पूरा किया. आज हमारी फौज वहां से मूव कर रही है, लोग भी चल रहे हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

एक बार एक रक्षामंत्री ने लोकसभा में कह दिया था, कि हम बॉर्डर की तरफ इंफास्ट्रकचर नहीं किया कहीं दुश्मन उसका उपयोग न कर ले : पीएम मोदी

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

हमने पूर्वी भारत के विकास पर विशेष बल दिया है. देश को एक संतुलित विकास चाहिए : पीएम मोदी

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

सोलर पावर बनाने में दुनिया के पांच देशों में जगह बना ली है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

चुनाव जीतने के लिए इफास्ट्रकचर की जरुरत नहीं है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

भारत को आगे जाना है तो इफास्ट्रकचर को मजबूत करना होता : पीएम मोदी

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

इन 6 सालों में विपक्ष के मुद्दें बदल गए, जब विपक्ष में थे. करप्शन को लेकर सवाल उठाते थे : पीएम मोदी

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

ये चीजों को सिर्फ बोलने में विश्वास करते है, लेकिन तीन तलाक, हाइड्रो पावर पर झड़े लेकर खड़े हो जाते हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

टोल प्लाजा को तोड़ना, पंजाब में टेलीकाम कंपनियों के टावर तोड़ दिया जाए, ये किसान आंदोलन को अपवित्र करना है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

किसान आंदोलन को मैं पवित्र मानता हूं : पीएम मोदी

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

बाबूओं को हाथ में देश की ताकत दी है, बाबू भी तो देश के हैं, युवा हमारे देश के हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का विपक्ष पर भोजपुरी में तंज, कहा- न खेलब न खेले देब खेलवा बिगाड़ब 

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

शरद पवार ने कहा था किसानों के बचाव के लिए एपीएमसी किया जा रहा है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

विपक्ष किसानों को भ्रमित किया गया : पीएम मोदी

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

किसान रेल की हमने शुरुआत की, जिससे किसानों के काफी फायदा हो रहा है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

हमारा किसान आत्मनिर्भर बने, उसे अपनी उपज बेचने की आजादी मिले, उस दिशा में काम करने की आवश्यकता है-पीएम मोदी

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

ऑनलाइन- ऑाफलाइन किसान अपने समान को भेज रहा हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

हमारे यहां एग्रीकल्चर समाज के कल्चर का हिस्सा रहा है. हमारे पर्व, त्योहार सब चीजें फसल बोने और काटने के साथ जुड़ी रही हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

हमारा किसान आत्मनिर्भर बने, उसे अपनी उपज बेचने की आजादी मिले, उस दिशा में काम करने की आवश्यकता है-पीएम मोदी

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

सरदार बल्लभ भाई पटेल कहते थे, जबतक परतंत्रता की दुर्गंध आती रहेगी तो लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा, इसलिए बदलाव जरूरी है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

हमें 21वीं सदी में 18वीं सदी के सोच के साथ नहीं रह सकते : पीएम मोदी

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

किसानों को एक बराबरी का अधिकार दे पाए यह बहुत जरूरी है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

स्ट्रॉबेरी को हम मानते हैं, की ठंड प्रदेश में होती है, लेकिन कच्छ, मध्य प्रदेश, यूपी में स्ट्रॉबेरी हो रही है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

गेहूं, चावल से काम नहीं चलने वाला. दुनिया के मार्केट की स्टडी करनी चाहिए आखिर मांग क्या है. उस पर काम करना चाहिए : पीएम मोदी

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

हमारे देश में जितनी खेती में निवेश होनी चाहिए उतनी नहीं हो पा रही है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

छोटे किसानों के साथ ज्यादती हुई है, किसानों के नाम पर : पीएम मोदी

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

हमारे यहां किसी को आशिर्वाद देते है, तो धन्य धान्य बोलते हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

हमारे महाराजा भी हल चलाते थे. राजा जनक, बलराम को हम जाते हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

गलतियां हो सकती है, लेकिन इरादा नेक हो तो परिणाम अच्छा होगा : PM

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

चर्चिल जब ब्रिटेन के पीएम बने, तो उनके लिए शिगार जाती थी. सीसीए पद बनाया गया था. जो केवल उनके शिगार भेजता था. जो आजादी के बाद भी बना रहा : पीएम मोदी

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

60 के दशक में तमिलनाडू में राज्य के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने के कमीशन बनी. एक कर्मचारी ने पत्र लिखा गया. चेयरमैन ने पत्र लिखा तुम कौन हो. उधर से पत्र लिखा मैं सीसीए हूं : पीएम मोदी 

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

देश की युवा पीढ़ी ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

नागरिकों को हम याचक नहीं बना सकते, नागरिक को सामर्थ बनाने के लिए हमने यह कदम उठाए है : पीएम मोदी

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

मैं देख रहा था कि कांग्रेस के साथियों ने जो चर्चा की, वो इस कानून के रंग पर तो बहुत चर्चा कर रहे थे. अच्छा होता कि उसके कंटेट और इंटेट पर चर्चा करते. ताकि देश के किसानों तक सही चीजें पहुंचती- पीएम मोदी

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

इस कोरोना काल में 3 कृषि कानून भी लाये गए. ये कृषि सुधार का सिलसिला बहुत ही आवश्यक और महत्वपूर्ण है और बरसों से जो हमारा कृषि क्षेत्र चुनौतियां महसूस कर रहा है, उसको बाहर लाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना ही होगा और हमने एक ईमानदारी से प्रयास किया भी है- पीएम मोदी

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

किसानों के हमने धन देना शुरू किया. किसी ने मांग नहीं की थी : पीएम मोदी

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी का ये हाल हो गया कि राज्यसभा का एक तबका दूसरी ओर चलता है, दूसरा तबका लोकसभा में चलता है. यह पार्टी पूरी तरह से कंन्फ्यूज है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

इस देश में दहेज के लिए किसी ने मांग नहीं की थी, लेकिन फिर भी कानून बना. तीन तलाक पर किसी ने कानून की मांग नहीं की, लेकिन कानून बना. शिक्षा पर किसी ने कानून की मांग नहीं की फिर भी कानून बना. देश को आगे बढ़ाने और समाज सुधार के लिए फिर भी कानून बने : पीएम मोदी

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

इस बजट में मंडियों को सुधार करने के लिए बजट की व्यवस्था की गई है : PM

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

जहां अप्शन है, वहां विरोध की वजह नहीं : पीएम मोदी

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

अधीर रंजन जी मैं आपका आदर करता हूं आप आज ऐसा क्यों कर रहे हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

बंगाल में आपको पब्लिक सिटी मिल जाएगी : पीएम मोदी

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

जो अफवाहें फैलाई है, उसका पर्दाफाश हो जाएगा, इसलिए हो हल्ला हो रहा है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

कानून बनने के बाद देश में कोई भी मंडी नहीं बंद हुई है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाया गया : पीएम मोदी

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

अगर कृषि कानून में कोई नुकसान हो, अगर कोई निर्णय हो तो वह देशवासियों के लिए होता है. आज भी हम किसानों का इंतजार कर रहे हैं. कानून में कोई कमी को तो बदलाव के लिए तैयार हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

किसानों से लगातार बातचीत चल रही है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री लगातार किसानों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जब आंदोलन पंजाब में था तब भी आज भी : पीएम मोदी

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

आंदोलन कर रहे सभी किसान भाईयों का आदार करती है करती रहेगी : पीएम मोदी

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी के भाषण के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने टीका-टिप्पणी की. पीएम मोदी ने स्पीच रोका.

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल महत्वपूर्ण प्रदेश है, इसीलिए इतनी मेहनत कर रहे हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के साथियों ने कृषि कानून के कलर पर चर्चा कर रहे थे, अच्छा होता उसके कंटेंट पर करते तो फायदा होता : पीएम मोदी

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

कृषि सुधार बहुत महत्वपूर्ण है, जो हमने ईमानदारी से प्रयास किया है : पीएम मोदी


 

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

आज ट्रैक्टर हो, गाड़ियां हो रिकॉर्ड सेल हो रहा है. जो हमारी अर्थव्यवस्था में दम भर रहा है : पीएम

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भर भारत किसी नेता का विचार नहीं : पीएम मोदी

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

हमारे लिए आवश्यक है कि हम आत्मनिर्भर भारत के विचार को बल दें. ये किसी शासन व्यवस्था या किसी राजनेता का विचार नहीं है. आज हिंदुस्तान के हर कोने में वोकल फ़ॉर लोकल सुनाई दे रहा है. ये आत्मगौरव का भाव आत्मनिर्भर भारत के लिए बहुत काम आ रहा है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

आज जब हम भारत की बात करते हैं तो मैं स्वामी विवेकानंद जी की बात का स्मरण करना चाहूंगा. "हर राष्ट्र के पास एक संदेश होता है, जो उसे पहुंचाना होता है, हर राष्ट्र का एक मिशन होता है, जो उसे हासिल करना होता है, हर राष्ट्र की एक नियति होती है, जिसे वो प्राप्त करता है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

कुछ लोग ये कहते थे कि India was a miracle democracy. ये भ्रम भी हमने तोड़ा है. लोकतंत्र हमारी रगों और सांस में बुना हुआ है, हमारी हर सोच, हर पहल, हर प्रयास लोकतंत्र की भावना से भरा हुआ रहता है- पीएम

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

देश जब आजाद हुआ, जो आखिरी ब्रिटिश कमांडर थे, वो आखिरी तक यही कहते थे कि भारत कई देशों का महाद्वीप है और कोई भी इसे एक राष्ट्र नहीं बना पाएगा. लेकिन भारतवासियों ने इस आशंका को तोड़ा. विश्व के लिए आज हम आशा की किरण बनकर खड़े हुए हैं- पीएम

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

सरकारे बदली रहती है, लेकिन लोकतंत्र जिंदा रहा: पीएम मोदी

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में भारत ने दुनिया की मदद की. भारत ने संकट में खुद को संभाला : पीएम मोदी

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

सांसदों ने चर्चा को जीवंत बनाया है. देश ने संकट काल में अपना रास्ता चुना. दुनिया के सामने हम मजबूती से खड़े हैं. आजादी का 75 साल गर्व का साल होगा : पीएम मोदी

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

आखिरी ब्रिटेश जनरल ने कहा था कि भारत कई देशों को महाद्वीप है. इसे कभी कोई राष्ट्र नहीं बना पाएगा, लेकिन भारतियों ने उनकी इस आशंका को तोड़ दिया है. आज हम विश्व के लिए एक आशा की किरण बनकर खड़े हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति जी का भाषण भारत के 130 करोड़ भारतीयों की संकल्प शक्ति को प्रदर्शित करता है. विकट और विपरीत काल में भी ये देश किस प्रकार से अपना रास्ता चुनता है, रास्ता तय करता है और रास्ते पर चलते हुए सफलता प्राप्त करता है, ये सब राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में कही : पीएम मोदी

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

विपरित काल में भी देश अपना रास्ता चुनता है. इस सदन में भाग लेने वाले सभी माननीयों का आभार व्यक्त करता हूं. इस चर्चा में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा थीं, महिलाओं ने इस चर्चा को समृद्ध किया है. इसलिए मैं महिला सांसदों को विशेष रूप से अभिननंद करता : पीएम मोदी