logo-image

राहुल गांधी को दी जाएगी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी

लोकसभा सचिवालय की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि संसदीय समिति को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी जाएगी।

Updated on: 17 Oct 2016, 08:53 AM

नई दिल्ली:

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना के डीजीएमओ सांसदों की एक समिति को जानकारी देगा। इस समिति में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं। ऐसा पहली बार होगा जब सरकार किसी समिति के सामने सर्जिकल स्ट्राइक के जानकारी देगी।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि संसदीय समिति को विदेश सचिव, गृह सचिव, रक्षा सचिव और डीजीएमओ‎ भारत-पाक के रिश्ते और सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देंगे।

‎कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक 18 अक्टूबर को होने वाली है। ‎समिति को भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी जाएगी।

‎उरी में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने एलओसी में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसमें 35 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे जबकि कई लांच पैड को ध्वस्त कर दिया गया था।