logo-image
लोकसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन खत्म, नहीं मिले आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद आर्मी, पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है

Updated on: 03 Jul 2017, 07:40 AM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन
  • मलंगपुरा में आतंकियों के छिपे होने की आशंका

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद शाम को आर्मी, पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ये सर्च ऑपरेशन पुलवामा के मलंगपुरा इलाके में सुबह तक चला। लेकिन इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के आतंकी नहीं मिले। 

इससे पहले 24 जून को आतंकियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग टीम पर हमला कर श्रीनगर के पंथा चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में छिप गए थे। 24 घंटे से ज्यादा समय तक चले मुठभेड़ के बाद सेना ने स्कूल में छिपे दोनों आतंकियों को मार गिराया था। 21 जून को भी बारामूला के राफियाबाद में सेना ने दो आतंकियों को मार मारा था।

जम्मू-कश्मीर में लोकल और विदेशी आतंकियों के सक्रिय होने की सूचना खुफिया विभाग से मिलने के बाद सेना ने 258 आतंकियों की सूची तैयार की है। घाटी से आतंकियों को खत्म करने के लिए सेना स्पेशल ऑपरेशन भी चला रही है जिसमें 15 से ज्यादा आतंकी अबतक मारे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर नीतीश का पलटवार, कहा-सिद्धांत मैं नहीं आप बदल रहे हैं, पार्टी को बताया 'सरकारी गांधीवादी'

ये भी पढ़ें: काले धन के खिलाफ रंग लाई मोदी की मुहिम, स्विस बैंक में जमा रकम के मामलों में भारत की रैकिंग गिरी