logo-image

हिट पीएम के लिए फ़िट कैबिनेट: रिजिजू ने शेयर की जिम की वीडियो, राठौड़ और रिजिजू ने फिटनेस पर दी सांसदों को चुनौती

गुरुवार को किरण रिजिजू ने ट्विटर दो विडियो पोस्ट किए। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए इस विडियो में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कसरत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Updated on: 22 Apr 2017, 11:06 AM

नई दिल्ली:

गुरुवार को किरण रिजिजू ने ट्विटर दो विडियो पोस्ट किए। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए इस विडियो में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कसरत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पहले विडियो में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह कसरत करते दिख रहे हैं तो दूसरे विडियो में किरण रिजिजू खुद पसीना बहा रहे हैं।

रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा कि काम करते हुए फिटनेस के लिए समय निकालना मुश्किल होता है लेकिन मेरे साथी राठौड़ समय निकालकर मुझे टफ कॉम्पिटिशन देते हैं।

और पढ़ें: यूपी: बेटी के जन्म पर महिला को तीन तलाक़ की धमकी

इस ट्वीट के जवाब में राज्यवर्धन ने किरण रिजिजू के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि इतने बिजी शेड्यूल के बाद भी आपने टाइम निकाला, आपका कोई जवाब नहीं है। आप सबके लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए कहते हुए लिखा, 'युवा साथियो, ड्रग्स से दूर रहिए, फिट रहिए और पीएम मोदी के न्यू इंडिया सपने को साकार करिए। मैंने जवाब देने के लिए काम से 30 मिनट का ब्रेक लिया है।'

इस पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु और खेल मंत्री विजय गोयल ने भी राज्यवर्धन की सराहना की।

 और पढ़ें: IPL 10 MI Vs DD:मुबई इंडियंस का आज सामना करेगी दिल्ली डेयरडेविल्स