logo-image

दार्जिलिंग में प्रदर्शन कर रहे जीजेएम समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दार्जिलिंग के लाल चौक में प्रदर्शन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

Updated on: 08 Sep 2017, 02:25 PM

नई दिल्ली:

दार्जिलिंग के लाल चौक में प्रदर्शन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन के अचानक हिंसक होने के कारण पुलिस को स्थिति को संभालने के लिये लाठीचार्ज करना पड़ा।

पुलिस ने भीड को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

हाल ही में जीजेएम ने सरकार से अगले दौर की बीतचीत तक अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को टाल दिया है।

जीजेएम आंदोलन के दौरान महीनों तक सामान्य जन-जीवन पर खासा प्रभाव पड़ा था। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि दवाओं, खाने-पीने की वस्तुए नहीं मिल रही थी। स्कूलों, होटलों, दुकानों और व्यापार तक को बंद करना पड़ा था।

और पढ़ें: कर्नाटक सीएम के ऐलान पर रवि शंकर के सवाल, 'कितनी विश्वसनीय होगी जांच'