logo-image

NS Poll पाकिस्‍तान स्‍थित आतंक की फैक्‍ट्रियों पर दोबारा Air Strike पर जानें क्‍या है लोगों की राय

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर एयर स्‍ट्राइक के बाद वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के बयान पर पब्‍लिक गदगद.

Updated on: 05 Mar 2019, 03:26 PM

नई दिल्‍ली:

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (jaish e mohammed ) के कैंपों पर एयर स्‍ट्राइक (Air Strike) के बाद वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जंगल में बम गिरता तो पाकिस्‍तान बोलता ही नहीं. उन्‍होंने कहा कि अभी ऑपरेशन जारी है, खत्म नहीं हुआ है. इस पर हमने अपने यूट्ब चैनल पर लोगों से सवाल पूछा था कि क्‍या एक और एयर स्ट्राइक संभव है. इस पर 5000 से ज्‍यादा लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि हां. इस ऑनलाइन सर्वे में 91% लोगों का मानना था कि वायुसेना फिर Air Strike कर सकती है जबकि सिर्फ 9 फीसद लोग धनोआ की बात से सहमत नहीं थे. 24 घंटे से कम समय में 5000 से ज्‍यादा लोगों ने अपनी राय जाहिर की.

यह भी पढ़ेंः IAF चीफ धनोवा के बयान से सहमा पाकिस्तान, अपने पायलटों से कहा किसी भी परिस्थिति के लिए रहें तैयार

धनोआ की घोषणा पर एक यूजर Ajit Sahte ने कहा कि हां होना चाहिए मगर हमारे जवानों को कोई हानि नहीं पहुंचे. वहीं एक दूसरे यूजर Pawan yadav लिखते हैं कि हां, दूसरा एयर स्‍ट्राइक होना चाहिए, ऐसे पाकिस्‍तान नहीं मानेगा. babuu vikuu लिखते हैं कि 100 % होना चाहिए और हमारे हीरो (जवानों) को कुछ नहीं होना चाहिए. इस बार बहुत बड़ा होना चाहिए. Kamlesh Kumar लिखते हैं कि पाकिस्तान का नाम निशान नहीं होना चाहिए.

प्रेस कांफ्रेंस में वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ से जो सवाल पूछे गए उनके जवाब यूं हैं.

सवाल नंबर 1ः एयरस्ट्राइक के दौरान कितने आतंकी मारे गए?

जवाब- मरने वालों की संख्या के बारे में भारतीय वायुसेना को कोई जानकारी नहीं है. इसे सरकार स्पष्ट करेगी. हमें टारगेट दिया जाता है और हम उस टारगेट को उड़ाते हैं. मरने वालों की संख्या गिनने का काम हमारा नहीं है.

सवाल नंबर 2ः पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मिग-21 से क्यों जवाब दिया गया?

जवाब- मिग -21 बाइसन एक सक्षम विमान है, इसे उन्नत किया गया है. इसमें बेहतर रडार, हवा से हवा में मिसाइल और बेहतर हथियार प्रणाली है. एक योजनाबद्ध ऑपरेशन होता है, जिसमें आप योजना बनाते हैं और अपने फाइटर जेट को ले जाते हैं. लेकिन जब कोई आप पर हमला करता है, तो आप उसका तुरंत जवाब देते हैं. चाहे उस समय आपके पास कोई फाइटर जेट मौजूद हो. हमारे सभी लड़ाकू विमान दुश्मन से लड़ने में सक्षम हैं.

सवाल नंबर 3ः विंग कमांडर अभिनंदन अब कब फाइटर प्लेन उड़ाएंगे?

जवाब- वह (विंग कमांडर अभिनंदन) फाइटर प्लेन उड़ाते हैं या नहीं, यह उनके मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करेगा. पोस्ट इजेक्शन उनकी मेडिकल जांच हुई है, जो भी उपचार की आवश्यकता होगी, दिया जाएगा. एक बार जब हमें उनका मेडिकल फिटनेस मिल जाएगा, फिर वह फाइटर जेट के कॉकपिट में जा सकेंगे.

सवाल नंबर 4ः एफ-16 का इस्तेमाल करके क्या पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ हुए अपने समझौते को तोड़ा है?

जवाब- मुझे पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हुए समझौते के बारे में जानकारी नहीं है. अगर इस समझौते के तहत पाकिस्तान को एफ-16 से किसी देश पर हमला नहीं करना था तो उन्होंने यह समझौता तोड़ा है. हमारे पास सबूत हैं कि उन्होंने एफ-16 का इस्तेमाल किया और उससे मिसाइल दागे. इस दौरान उनके एक एफ-16 को हमने मार भी गिराया.

सवाल नंबर 5ः क्या आतंकियों के खिलाफ भारतीय वायुसेना फिर से कार्रवाई करेगी?

जवाब- अभी भारतीय वायुसेना का ऑपरेशन चल रहा है. यह रुका नहीं है. इसलिए अभी हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे