logo-image

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव हार पर चर्चा के लिए योगी आज करेंगे अमित शाह से मुलाक़ात

माना जा रहा है कि इस मुलाक़ात में उपचुनाव में मिली हार की वजह और 2019 लोकसभा चुनाव प्लानिंग को लेकर चर्चा हो सकती है।

Updated on: 17 Mar 2018, 09:49 AM

नई दिल्ली:

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद से बीजेपी के अंदर मंथन का दौर शुरु हो गया है।

इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बीजेपी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे।

माना जा रहा है कि इस मुलाक़ात में उपचुनाव में मिली हार की वजह और 2019 लोकसभा चुनाव प्लानिंग को लेकर चर्चा हो सकती है।

ज़ाहिर है यूपी सबसे बड़ा राज्य है और बीजेपी के लिए इस राज्य में अपनी पकड़ बनाए रखना बेहद ज़रूरी है।

बता दें कि चुनाव हारने के बाद बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा था कि अति आत्मविश्वास, विपक्ष की रणनीति समझने में चूक और सांसदो के काम करने की शैली के कारण भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार हुई।

अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में हारने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- कार्यकर्ताओं को लगा कि योगीजी हैं तो सब ठीक ही है। उनकी सीट है इसे तो हम यूं ही जीत जाएंगे। कार्यकर्ताओं को समझना होगा कि कितना भी भरोसा हो लेकिन चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरना जरूरी है।'

ज़ाहिर है बीजेपी नेतृत्व जानती हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव के ख़्याल से यूपी के क्या मायने हैं। ऐसे में यूपी नेतृत्व पर अपनी साख को बेहतर करने का दबाव है।

और पढ़ें- UP: उपचुनाव में BJP को मिली हार के बाद गोरखपुर DM समेत 37 IAS का तबादला