logo-image

बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज पर बोले कुलपति, हिंसा भड़काने में बाहरी लोगों का हाथ

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्राओं के प्रदर्शन और उन पर लाठीचार्ज के बाद अब कुलपति ने इस उग्र प्रदर्शन के पीछे बाहरी तत्वों का होना बताया है।

Updated on: 24 Sep 2017, 04:55 PM

नई दिल्ली:

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्राओं के प्रदर्शन और उन पर लाठीचार्ज के बाद अब कुलपति ने इस उग्र प्रदर्शन के पीछे बाहरी तत्वों का हाथ होना बताया है। कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि बड़ी संख्या में बाहर के लोगों ने इस आंदोलन को हवा दी है।

त्रिपाठी ने बताया, 'प्रदर्शन के दौरान छात्रों को उग्र होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाहर से भारी मात्रा में लोग आए जिन्होंने इस आंदोलन को हवा देने की कोशिश की।

बता दें कि महौल बिगड़ने के बाद पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया। इसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए हैं। इसके बाद भी प्रदर्शन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

और पढ़ें: BHU में हिंसक हो रहा प्रदर्शन, वीसी का तुगलकी फरमान शाम 5 बजे तक छात्रावास ख़ाली करें छात्र

वहीं कुलपति त्रिपाठी ने कहा कि वे छात्र-छात्राओं की बात समझते हैं, सुरक्षा और बचाव दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई पहलुओं पर ध्यान देना होगा।

कुलपति ने यह भी कहा कि शुरुआत में छात्रों को विश्वविद्यालय से शिकायत थी, लेकिन अब मामला कुछ और हो चुका है।

और पढ़ें: शब्बीर शाह ने कुबूल किया पाकिस्तानी कनेक्शन, हाफिज सईद से होती थी फोन पर बात