नई दिल्ली:
श्रीनगर के करन नगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने आए आतंकियों को जवानों ने घेर लिया है। सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने करन नगर इलाके में दोनों आतंकियों को ढूंढ एनकाउंटर शुरू कर दिया है।
दोनों आतंकी एक बिल्डिंग में छुपे हुए हैं। घटनास्थल पर दोनों ओर से फायरिंग जारी है, इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। श्रीनगर में 3G/4G इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह 4:30 बजे के आसपास दो आतंकवादियों को बैग और एक-47 राइफल्स के साथ सीआरपीएफ कैंप की 23वीं बटालियन में घुसने की कोशिश करते देखा गया। मौके पर मौजूद सेना के जवान ने इसे देख गोली चला दी।
दोनो आतंकी कैंप में प्रवेश तो नहीं कर सके लेकिन मुख्यालय के पास स्थित एक इमारत में घुस गए। इमारत से अब तक 5 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
आपको बता दें कि श्रीनगर में बर्फबारी दोबारा शुरू हुई है, जिसका फायदा आतंकी उठाना चाहते हैं।
इससे पहले शनिवार को सुंजवान में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के 51 घंटों बाद भी सेना का तलाशी अभियान जारी है। इस हमले में 5 जवान और 1 नागरिक सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि सेना ने 4 आतंकी भी मार गिराए हैं।
और पढ़ें: पीएम मोदी पहुंचे फिलिस्तीन, पश्चिम एशिया में शांति पर हो सकती है चर्चा