logo-image

उपचुनाव जीत से गदगद अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, बोले- यह दलितों-पिछड़ों की जीत है

उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने कहा कि यह जीत दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की है।

Updated on: 15 Mar 2018, 02:53 PM

New Delhi:

उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने कहा कि यह जीत दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी की करारी हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि फूलपुर में फूल मुर्झा गया है।

अखिलेश ने कहा, 'यह देश के तमाम लोग जो गरीब हैं, मजदूर हैं, किसान हैं, दलित, जो अल्पसंख्यक हैं यह उनकी जीत है और बहुत बड़ी जीत है।' दोनों चुने गए सांसदों के बारे में उन्होंने कहा, 'दोनों ही सांसद सदन में गोरखपुर की आवाज रखेंगे।'

और पढ़ें: एंडरसन को पछाड़कर टॉप टेस्ट गेंदबाज बने कागिसो रबादा, आर अश्विन चौथे स्थान पर

जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए अखिलेश ने कहा कि यह जीत नौजवान कार्यकर्ताओं ने दिलाई है।

बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी के दोनों ही उम्मीदवार हार गए और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

इस जीत को बसपा-सपा के गठबंधन की परिणामों के रूम में देखा जा रहा है।

और पढ़ें: IPL 2018- किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी लांच हुई