logo-image

आरजेडी ने कहा, तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, पार्टी इस पर चर्चा भी नहीं कर रही

आरजेडी ने कहा है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे।

Updated on: 14 Jul 2017, 02:32 PM

नई दिल्ली:

सीबीआई के छापों के बाद लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ईस्तीफे को लेकर आरजेडी और जेडीयू के बीच चल रही तनानतनी बढ़ गई है। पार्टी ने कहा है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। 

तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, 'उनके इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। पार्टी तो इस पर चर्चा भी नहीं कर रहे है।'

तेजस्वी यादव के इस्ताफे को लेकर बिहार में गठबंधन खतरे में है और नीतीश कुमार और जेडीयू तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

लालू यादव पहले ही कह चुके हैं कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक भाई वीरेंद्र ने गुरुवार को जेडीयू से दो टूक कहा कि उनकी पार्टी के पास 80 विधायक हैं और पार्टी जो चाहेगी वही होगा।

और पढ़ें: इस्तीफे पर तेजस्वी यादव को जेडीयू का 'अल्टीमेटम', आरजेडी बोली-नीतीश संवेदनशील हैं

भाई वीरेंद्र ने कहा, 'हमारे पास 80 विधायक हैं और हम जो चाहेंगे, वही होगा। किसी के कह देने भर से तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे।'

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव पहली बार वर्ष 2015 में चुनाव लड़े, विधानसभा पहुंचे और सीधे उपमुख्यमंत्री बने। सीबीआई ने उन पर भ्रष्टाचार का जो आरोप लगाया है, वह उस समय का है, जब तेजस्वी नाबालिग थे। उन्होंने कहा है, 'उस समय मेरी मूंछें भी नहीं निकली थीं, एक बच्चा भ्रष्टाचार कैसे कर सकता है।'

और पढ़ें: मणिपुर में 62 फर्जी एनकाउंटर मामले की जांच CBI करें- SC

यूपी विधानसभा में मिले विस्फोटक की जांच NIA करेः योगी आदित्यनाथ