logo-image

'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत दिल्ली बिशप से मिले मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2019 आम चुनाव को देखते हुए शुरु किए गए 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत शुक्रवार को दिल्ली के ईसाई धर्मगुरू बिशप वारिस के मासिह से मुलाकात की।

Updated on: 08 Jun 2018, 09:54 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2019 आम चुनाव को देखते हुए शुरु किए गए 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत शुक्रवार को दिल्ली के ईसाई धर्मगुरू बिशप वारिस के मासिह से मुलाकात की।

इस दौरान नकवी ने पिछले चार सालों में मोदी सरकार की ओर से किए गए कामों की जानकारी भी दी।

दिल्ली बिशप से मुलाकात के बाद नकवी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, 'मैं 'संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत बिशप से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने आया था। मैनें देश की बेहतरी, तरक्की और शांति के लिए उनका आशीर्वाद लिया। हमने उनको नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पिछले चार वर्षों में हुए कामों के बारे में बताया।'

और पढ़ें: एनपीए को पारदर्शी तरीके से निपटाने के लिए तंत्र होगा विकसित: पीयूष गोयल

नकवी ने कहा, 'हमने उनसे कहा कि हम सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी इसी भावना के साथ काम करते रहेंगे। इसके लिए हमें उनका समर्थन और साथ चाहिए।'

वहीं बिशप मसीह ने कहा, 'हमने बैठकर बातचीत की। नकवी ने मोदी सरकार के चार साल के कार्यों के बारे में बताया और चर्चा की।

बिशप ने कहा कि हर काम करते हुए कुछ अच्छा होता है और कुछ बुरा। 100 फीसदी काम कहीं नहीं होता। इस सरकार में जो अल्पसंख्यकों के लिए काम हुआ है वह बहुत अच्छा है।

उन्होंने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' के साथ काम हो, हम सब यही चाहते हैं।

और पढ़ें- खिलाड़ियों के विरोध के बाद सीएम खट्टर ने एक तिहाई टैक्स के फैसले पर लगाई रोक