logo-image

जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के खिलाफ प्रदर्शन

मदुरई के अलंगानल्लुर में हजारों की संख्या में लोग सांड को काबू करने वाले प्राचीन और लोकप्रिय खेल जल्लीकट्ट पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Updated on: 16 Jan 2017, 02:04 PM

मदुरै:

जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के विरोध में तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन लागातर जारी है। मदुरई के अलंगानल्लुर में हजारों की संख्या में लोग सांड को काबू करने वाले प्राचीन और लोकप्रिय खेल जल्लीकट्ट पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।  

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जल्लीकट्ट के आयोजन के लिए मशहूर शहर में समारोह स्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने मई 2014 में तमिलनाडु में जल्लीकट्ट के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि बैल को जल्लीकट्ट में प्रदर्शन करने वाले जानवर के रूप में या तमिलनाडु, महाराष्ट्र या देश में कहीं भी बैलों की दौड़ में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

प्रतिबंध के बाद से ही लोग केंद्र सरकार से जल्लीकट्ट के आयोजन के लिए जरूरी कानूनी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।