logo-image

पीएम मोदी का तंज, कहा- जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर अलगावादियों के सुर में सुर मिला रही है कांग्रेस

आज सुबह मेंगलुरू पहुंचे पीएम मोदी ने धर्मस्थाला में स्थित हरि मंजूनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

Updated on: 29 Oct 2017, 04:29 PM

highlights

  • कर्नाटक के एक दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
  • रेलवे लाइन के उद्घाटन समेत कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली:

कर्नाटक के एक दिन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उजीर के बाद बेंगलुरू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कई हमले किए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अलगाववादियों के सुर में सुर मिला रही है और ऐसी भाषा बोल रही है जो पाकिस्तान में बोला जाता है।

बेंगलुरू से पहले पीएम मोदी ने हरि मंजूनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन कर उजीर शहर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए नोटबंदी के फायदों को गिनाया। इस दौरान भ्रष्टाचार को लेकर पीएम ने परोक्ष रूप से कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश में नोटबंदी का फैसला लिया गया, तब संसद के बाहर और भीतर कई लोगों ने इस फैसले की आलोचना की, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं, 'दुनिया में अब डिजिटल करेंसी का दौर शुरू हो चुका है और भारत को इसमें पीछे नहीं रहना चाहिए।'

आज सुबह मेंगलुरू पहुंचे पीएम मोदी ने धर्मस्थाला में स्थित हरि मंजूनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

Live Update: 

पीएम मोदी ने कहा, एक के बाद एक घटनाएं देख रहा हूं, सुन रहा हूं, गैर जिम्मेवार व्यवहार कांग्रेस में देख रहा हूं

कांग्रेस पर पीएम का हमला, कहा- लग रहा था कि एक के बाद एक पराजय के बाद कांग्रेस में समझदार लोग पार्टी को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करेंगे

डोकलाम विवाद पर बोले चीन, पूरी दुनिया ने देखा कि चीन कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो लेकिन धैर्य की कसौटी पर भारत खरा उतरा

# जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर अलगावादियों के सुर में सुर मिला रही है कांग्रेसः पीएम मोदी

# आज के युग में पानी का संरक्षण हमारे सभी बड़ी चुनौती है। हमें प्रकृति का महत्व समझना चाहिए। छोटे समय के लाभ के बारे में नहीं सोचना चाहिए: पीएम मोदी 

# नोटबंदी के बाद अब भारत में शुरू हुआ डिजिटल करेंसी का दौर: पीएम मोदी 

हमारे संतों ने ऐसे संस्थानों की स्थापना की, जिन्होंने सदियों से समाज को मदद की है: पीएम मोदी

# यह शताब्दी स्किल डेवलेपमेंट की है, भारत जैसा देश युवा है हमें अपने जनसांख्यिकीय लाभांश को दोहन करना चाहिए: पीएम मोदी

#देश में कौशल विकास को लेकर जो काम हो रहे हैं उसे बहुत कुछ हेगड़े जी के काम से मिला है, उनके प्रयोग से मिला हैः पीएम मोदी

# मंजूनाथ स्वामी के दर्शन, मेरा सौभाग्य: पीएम मोदी

# उजीर शहर में सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहें है पीएम मोदी 

# कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी ने धर्मशाला स्थित  मंजूनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन किए

# कर्नाटक के एक दिन के दौरे पर सुबह मेंगलुरू पहुंचे पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी एक ट्रस्ट के कैंपेन 'प्रीजर्व मदर अर्थ एंड ट्रांसफर टू नेक्स जेनेरेशन' की भी शुरुआत करेंगे। इसके बाद मोदी पैलेस ग्राउंड्स पर वेदांत भारती द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेने के लिए राज्य की राजधानी बेंगलुरु जाएंगे।

शाम में 110 किलोमीटर लंबी बीदर-कुलबर्गी रेलवे लाइन का लोकार्पण करेंगे। इस रेलवे लाइन से नई दिल्ली और बेंगलूरू के बीच की दूरी कम हो जाएगी।

इस रेलवे लाइन को बनने में करीब 17 साल लग गए। इस प्रोजेक्ट की आधारशीला 1996 में रखी गई थी लेकिन फंड की कमी के चलते काम लटका रहा। इस देरी के चलते 370 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर 1,542 करोड़ हो गई।

इसे भी पढें: कश्मीर की 'स्वायत्ता' पर चिदंबरम के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा