logo-image

कठुआ रेप मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूर्व बीजेपी मंत्री ने निकाला कैंडल मार्च

कठुआ रेप और बलात्कार मामले में पूर्व बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) मंत्री चौधरी लाल सिंह ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला है।

Updated on: 20 Apr 2018, 09:59 AM

नई दिल्ली:

कठुआ रेप और बलात्कार मामले में पूर्व बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) मंत्री चौधरी लाल सिंह ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला है।

लाल सिंह ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि यह मामला उतना सीधा नहीं हैं जितना दिखाई पड़ता है। हम सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हैं। लाल सिंह ने इसको लेकर गरुवार को इलाके में कैंडल मार्च भी निकाला।

गौरतलब है कि लाल सिंह ने पहले भी कठुआ रेप के आरोपियों के समर्थन में मार्च निकाला था जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

आपको बता दें कि 4 जनवरी को कठुआ में एक मुस्लिम समुदाय की 8 साल की बच्ची का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और लगभग एक हफ्ते तक नशीली दवाइयों के प्रभाव में उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। 17 जनवरी को बच्ची की लाश जंगल के पास मिली थी।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रोड-पानी नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम है मुद्दा: बीजेपी विधायक