logo-image

वोटों की गिनती से पहले ही बीजेपी ने मान ली जीत, महाराष्ट्र में लगाए गए पोस्टर

गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे आने में महज चंद घंटे बचे हैं लेकिन जीत को लेकर अति उत्साहित बीजेपी ने वोटों की गिनती से पहले ही जीत के पोस्टर लगा दिए हैं।

Updated on: 17 Dec 2017, 11:13 PM

highlights

  • गुजरात-हिमाचल में जीत से पहले ही बीजेपी ने लगाए पोस्टर
  • पोस्टर में जीत के लिए दी गई बधाई, महाराष्ट्र बीजेपी दफ्तर में लगी तस्वीरें

 

नई दिल्ली:

गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे आने में महज चंद घंटे बचे हैं लेकिन जीत को लेकर अति उत्साहित बीजेपी ने वोटों की गिनती से पहले ही जीत के पोस्टर लगा दिए हैं। जीत के ये पोस्टर महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्यालय में लगाए गए हैं।

जो पोस्टर लगाए गए हैं उसमें जल्लोष लिखा गया है। साथ ही पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सीएम देवेंद्र पडणवीस की तस्वीर मुख्य तौर पर लगाई गई है।

दूसरी तरफ एग्जिट पोल में जीत के दावे से ही गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भी बीजेपी मुख्यालय को उत्साहित कार्यकर्ताओं ने दुल्हन की तरह सजा दिया है।

अगर सोमवार को नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं आते हैं तो 22 सालों बाद कांग्रेस की राज्य में वापसी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः अहमदाबाद कलेक्टर ने कहा, EVM हैकिंग पर हार्दिक का सवाल आधारहीन

हालांकि जीत को लेकर पूरी तरह भरोसे में दिखे रहे गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा है कि लोगों ने विकास के लिए वोट किया है और विकास ही जीतेगा।

कांग्रेस के भी कई नेता जीत के दावे में पीछे नहीं हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुजरात की जनता ने इस बार परिवर्तन के पक्ष में वोटिंग की है और वहां परिवर्तन होकर रहेगा।

गौरतलब है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए मतगणना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः जिग्नेश ने एग्जिट पोल को बताया बकवास, कहा- गुजरात चुनाव में बीजेपी हार रही है