logo-image

गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिये बीजेपी ने दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही बीजेपी ने कुल मिलाकर अब तक 106 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Updated on: 18 Nov 2017, 09:05 PM

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी की इस सूची में 36 उम्मीदवारों को जगह दी गई है।

इसके साथ ही 182 सीटों वाले विधानसभा के लिए बीजेपी ने कुल मिलाकर अब तक 106 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया था, जिसे आज जारी कर दिया गया है।

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हुए थे। उस दिन हालांकि सूची जारी नहीं की गई थी ।

बीजेपी की दूसरी सूची में गृहमंत्री पंदिप सिंह को वटवा से टिकट मिला है। जबकि शहरी विकास मंत्री जगदीश पंचाल को निकोल से उम्मीदवार बताया गया है।

इसके अलावा विजय रुपाणी कैबिनेट के मंत्री बाबु बाखेरीया को पोरबंदर से टिकट मिला है।

वहीं मंत्री निर्मला वाधवानी, पूर्व मंत्री मंगुभाई पटेल ओर सूरत इस्ट से विधायक रनजीत गिलेटवाला का पार्टी ने टिकट काट दिया है।

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है। गुजरात विधानसभा चुनाव न सिर्फ बीजेपी के लिये बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिये भी साख का मुद्दा बन चुका है। 

पहली सूची में बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 6 उम्मीदवारों को भी जगह दी थी।

और पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की 70 उम्मीदवारों की पहली सूची