logo-image

2000 के नोट से गायब हुई महात्मा गांधी की तस्वीर, बैंक ने कहा- छापने में हुई गलती

एसबीआई के अधिकारी आरके जैन ने बयान जारी कर नोटों के नकली होने की अफवाह का खंडन किया।

Updated on: 05 Jan 2017, 07:30 PM

highlights

  • नकली नोट की अफवाह फैलने के बाद भड़के ग्रामीण
  • बैंक ने किया खंडन, कहा छपाई में हुई गलती

मध्य प्रदेश:

मध्य प्रदेश के श्योपुर में नए नोटों को लेकर हंगामा मच गया। दरअसल, ग्रामीणों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से बुधवार को रुपये निकाले थे। जब उन्हें 2000 रुपये के नए नोट मिले तो उन पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं बनी हुई थी। ऐसे में नोटों के नकली होने की अफवाह फैल गई और ग्रामीण भड़क उठे।

गुरुवार को एसबीआई के अधिकारी आर के जैन ने बयान जारी कर नोटों के नकली होने की अफवाह का खंडन किया। उन्होंने कहा, 'ये नकली नोट नहीं हैं। नए नोटों को छापने में गलती हुई है। इसे जांच के लिए भेज दिया गया है।'

नोटों के गलत छपने की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी 500 और 2000 के नोटों में गड़बड़ियां मिल चुकी हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके तहत 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए गए। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के बदले बाजार में 500 और 2000 रुपये के नए नोट छापे गए हैं।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर एक फीसदी से भी कम असर होगा: फिक्की