logo-image

दिल्ली-NCR में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके, किसी नुकसान की खबर नहीं

दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया।

Updated on: 09 Sep 2018, 07:25 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया। भूकंप का केंद्र कहां है यह अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन लोगों ने घरों में पंखों को हिलता जरूर देखा। हालांकि भूकंप की वजह से अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया था कि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।  मौसम विभाग के अधिकारी ने मीडिया को बताया था कि, 'चंबा जिले के कई हिस्सों में बीती रात 12.35 बजे दर्ज हुए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई थी।'

9 अगस्त को ओडिशा में आया था भूकंप

बीते 9 अगस्त को ओडिशा में विभिन्न हिस्सों में तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 मापी गई थी। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप के झटके गुरुवार तड़के 3.03 बजे बौध, सदर, कटक, ढेंकानाल, नया गढ़ व अंगुल में महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र अंगुल में था।