logo-image

दार्जिलिंग हिंसाः गोरखालैंड समर्थकों ने टूरिस्ट ऑफिस फूंका, गाड़ियों में की तोड़फोड़

अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गोरखा जनमुक्ती मोर्चा (जीजेएम) के समर्थकों ने एक टूरिस्ट ऑफिस में आग लगा दी।

Updated on: 13 Jul 2017, 08:09 AM

नई दिल्ली:

अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गोरखा जनमुक्ती मोर्चा (जीजेएम) के समर्थकों ने एक टूरिस्ट ऑफिस में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कई अन्य वाहन को भी फूंक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने गोरखा जनमुक्ती मोर्चा के कार्यकर्ता अशोक तामंग की मौत के बाद हिंसक हो उठे। अशोक की मौत सिक्किम के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।

गोरखालैंड की मांग में जुटे जीजेएम के नेता विनय तामंग ने दावा किया कि अशोक की मौत पुलिस की लाठी से हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाठीचार्ज के अशोक के सिर में चोट लगी थी।

वहीं एक एक पुलिस अधिकारी ने मौत को लेकर कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देखने के बाद ही इस मामले पर कोई टिप्पणी कर पाउंगा। इलाके में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद है। जीजेएम ने दावा किया है कि इस हिंसा में आठ समर्थकों को खो दिया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें