logo-image

चीन में बना रहा विश्व का सबसे बड़ा नैनो शोध केंद्र: सूत्र

चीन के वैज्ञानिक नैनो-विज्ञान और नैनो-तकनीक के लिए दुनिया के सबसे बड़े बहुक्रियाशील अनुसंधान मंच का निर्माण कर रहे हैं।

Updated on: 28 Mar 2017, 08:40 PM

नई दिल्ली:

चीन के वैज्ञानिक नैनो-विज्ञान और नैनो-तकनीक के लिए दुनिया के सबसे बड़े बहुक्रियाशील अनुसंधान मंच का निर्माण कर रहे हैं, जो अधिक शक्तिशाली कंप्यूटरों और अधिक बुद्धिमान रोबोटों को विकसित करने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: स्नैपडील और फ्लिपकार्ट के बीच विलय संभव, सॉफ्टबैंक मर्जर की कोशिशों में लगा

इस परियोजना के उप निदेशक डिंग सुनान ने कहा कि जियांग्शू प्रांत के सुझोऊ में स्थित यह वैक्यूम इंटरकनेक्टेड नैनो-एक्स रिसर्च फैसिलिटी सामग्री विकास, उपकरण निर्माण और एक अल्ट्रा-हाई वैक्यूम वातावरण में परीक्षण की अत्याधुनिक क्षमताओं को एकीकृत करती है। 

इसे भी पढ़ें: अगर आपने जमीन, इमारत लीज या रेंट पर दी है तो देना होगा जीएसटी

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेस के अंतर्गत सुझोऊ इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो टेक एंड नैनो-बायोनिक्स के शोधार्थी डिंग ने कहा, "हम इस मंच पर नैनो-स्तरीय उपकरणों के उत्पादन के एक नए तकनीकी मार्ग की तलाश कर रहे हैं, जो अल्ट्रा-हाई वैक्यूम वातावरण को बढ़ावा दे रहा है।"