logo-image

पंजाब: BSF ने गुरदासपुर के पहाड़ीपुर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ के सैनिकों ने पंजाब के गुरदासपुर इलाके में पहाड़ीपुर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है।

Updated on: 27 Mar 2017, 09:28 AM

नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सैनिकों ने सोमवार तड़के पंजाब के गुरदासपुर इलाके में पहाड़ीपुर पोस्ट के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। 

सोमवार सुबह बीएसफ को जवानों ने पाकिस्तान की ओर से एक शख़्स को बॉर्डर लाइन क्रॉस करते हुए देखा। जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आई और कई चेतावनियां दी। बीएसएफ की ओर से जारी चेतावनियों को नज़रअंदाज करते हुए सीमा पार की कोशिश करते इस घुसपैठिए बाद में जवानों ने मारा गिराया। 

यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा पर मौजूद घेराबंदी को पार कर बॉर्डर लाइन क्रॉस करते हुए मार गिराया है। कई चेतावनी दिए जाने के बावजूद बॉर्डर लाइन पार करने की कोशिशों के चलते बीएसफ ने यह कदम उठाया है। घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह घटना पंजाब के गुरुदास पुर सेक्टर में हुई है। मामले से जुड़ी अभी और जानकारियों का इंतज़ार है।

और पढ़ें: इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी की अगले महीने बैठक, सुरक्षा पर हो सकती है बात

देश से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें